उत्तराखंड
Corona update: उत्तराखंड में कोरोना के आज मिले 3050 नए मामले, 6 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग…
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3050 नए मामले सामने आए हैं। बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं रविवार को 53 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 6173 मरीज ठीक हुए हैं।
Corona update: उत्तराखंड में कोरोना के आज मिले 3050 नए मामले, 6 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग… pic.twitter.com/udFpNoh2Zi
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 23, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को सामने आए 3050 नए मामलों में अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर में 45, चमोली में 161, चंपावत में 73, देहरादून में 716, हरिद्वार में 364, नैनीताल में 224, पौड़ी में 144, पिथौरागढ़ में 182, रुद्रप्रयाग में 178, टिहरी में 276, ऊधमसिंह नगर में 537 और उत्तरकाशी में 96 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 3050 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 313519 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 6173 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 247603 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 54735 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 53 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 5805 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 11657 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 78.98 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 454 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
