उत्तराखंड
बड़ी खबर: उत्तराखंड में नही थमेंगे ऑक्सीजन टैंकरों के पहिये, सरकार ने तैयार की नई टीम…
देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में ऑक्सीजन टैंकरों की सेवा न रुके इसके लिए नई टीम तैयार कर दी है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने परिवहन मंत्रालय के निर्देशों पर आरटीओ ने 166 ड्राईवरों की सूची तैयार की है, जिनमें से 70 ड्राईवरों ने जरूरत पड़ने पर टैंकर चलाने की सहमति प्रदान कर दी है। अब इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रदेश को इस वक़्त ऑक्सीजन टैंकरों की सख्त जरूरत है ऐसे में अन्य जगहों से आने वाले ऑक्सीजन टैंकरों सेवा रुके नहीं इसलिए सरकार ने नए ड्राईवरों की टीम तैयार करने का फैसला लिया है। दरअसल बीच में कई ड्राईवर कोरोना की चपेट में गए थे। जिससे इसका असर प्रदेश में साफ देखने को मिला। वहीं सरकार के पास ड्राईवरों का बैकअप प्लान न होने से ऑक्सीजन टैंकरों की सप्लाई में ढील आ रही थी। प्रदेश में कोविड महामारी की बीच ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत न आए इसके लिए सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए थे। वहीं अब परिवहन सचिव के माध्यम से परिवहन विभाग के कर्मचारियों को ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने में लगाया गया है।
परिवहन मंत्रालय ने निर्देश दिए कि ड्राईवरों का बैकअप प्लान तैयार किया जाए। आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि ऐसे 166 ड्राईवरों की सूची तैयार की गई जो कि हैवी वाहन चलाने में सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को इन सभी से संपर्क किया गया। इनमें से 70 ड्राईवरों ने बताया कि वह पूरी तरह से इमरजेंसी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। अब आरटीओ की ओर से इन सभी ड्राईवरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वह ऑक्सीजन टैंकरों का संचालन कर सकें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
