उत्तराखंड
मांग: क्या अगले महीने से खुलेंगे बाजार, उत्तराखंड के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात…
देहरादून: कोरोना माहमारी का कहर देश दुनिया की अर्थव्यवस्था को तबाह कर चुका है। उत्तराखंड भी इस संकट से अछूता नहीं रहा। कोरोना महामारी का प्रकोप वैसे तो इस वक्त पूरी दुनिया पर हावी है, लेकिन छोटे से प्रदेश उत्तराखंड में जो यात्रा, श्रद्धालु, तीर्थयात्री, विदेशी पर्यटकों से आने वाली आमदनी पर ही टिका हुआ है। उस उत्तराखंड के उन व्यापारियों के लिए यह समय सबसे कठिन समय है।
👉 यह भी पढ़िए- उत्तराखंड: पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान तो युवक ने गोलू देवता को लिखा पत्र, पढ़िए…
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 1 जून तक कोविड कर्फ्यू लगाया है। इस दौरान सरकार ने कई पाबंदियां लगा रखी है। उत्तराखंड में पिछले हफ्ते लगातार मामलों में उछाल देखने को मिल रहा था, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने 1 जून तक कोविड कर्फ्यू लगा दिया था। हाल में कोविड के मामलों में काफी गिरावट आई है जो कि प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। हाल में ही सरकार द्वारा कोविड कर्फ्यू में बाजरों पर काफी पाबंदियां लगा रखी है। दुकान खोलने का समय भी काफी कम किया हुआ है। वहीं बाजार पर लगी पाबंदियों ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों को लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग व्यापारी संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलकर बाजार खोलने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि अगले महीने से बाजार खोलने की अनुमति दी जाए।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सरंक्षण और सलाहकार समिति की अध्यक्ष अनिल गोयल की अध्यक्षता में ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार के व्यापारी नेताओं ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। जिसमे उन्होंने व्यापारियों की विभिन्न समस्या को सीएम के सामने रखी। वहीं उन्होंने सीएम से निवेदन किया कि अगले महीने से बाजार को खोल दिया जाय व आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों को सरकार राहत पैकेज के जरिए उनकी मदद करें। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को बाजार खोलने को लेकर मांग पत्र सौंपा है। वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल सलाहकार समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल गोयल ने बताया कि हम सब जानते है कि उत्तराखंड प्रदेश यात्रा पर निर्भर है। इसलिए हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि 1 जून बाजार खोल दिये जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
