उत्तराखंड
निरीक्षण: आपदा ग्रस्त गांव बौंठ व कंटेनमेंट गांव कुर्न पहुँचे पूर्व विधायक ओम गोपाल…
नरेन्द्रनगर। वरिष्ठ पत्रकार वाचस्पति रयाल। कोरोना की जंग फतह करने के बाद स्वस्थ हो चुके नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत एक बार फिर अपनी विधानसभा में लोगों का दुख-दर्द जानने, समझने व निराकरण करने को क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं। पट्टी दोगी क्षेत्र के कंटेंटमेंट जोन घोषित बांसकाटल गांव में इम्यूनिटी किट्स वितरित करने के बाद पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत अपनी टीम के साथियों के साथ नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत प्रखंड देवप्रयाग के पट्टी भरपूर के कंटेनमेंट जोन घोषित गांव कुर्न तथा आपदा ग्रस्त गांव बौंठ का दौरा किया।
बता दें कि विगत 11 मई को दशरथ डाँडा की ऊंची चोटी से फटे बादल से उमड़े मिट्टी,पानी और भारी बोल्डरों के सैलाब ने देखते ही देखते पहाडी़ की तलहटी में बसे सरसब्ज बौंठ गाँव को भयावह वीरान रगड़ में तब्दील करके रख दिया। गनीमत यह रही कि इन 7 कमरों के अंदर दिन में कोई नहीं था वरना बहुत बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। ओंकार सिंह बिष्ट का 5 कमरों वाला मकान तथा किशन सिंह रावत का 2 कमरों वाला मकान मिट्टी, पानी व भारी बोल्डरों के सैलाब में रेत के कणों की भाँति नींव सहित ऐसा उखड़ कर, बह गया कि जैसे यहां कभी मकान नाम की कोई चीज ही न रही हो।
ग्रामीणों के खेत आज वीरान रगड़ में तब्दील हैं। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने मकान से महरूम हुए ओंकार सिंह बिष्ट तथा किशन सिंह रावत को भरोसा दिलाया कि उनकी और जिन ग्रामीणों के खेत इस मलबे में बह गए, उचित मुआवजा दिलाए जाने के सम्बध में मुख्यमंत्री से मिलेंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान मनवीर सिंह बिष्ट, मदन सिंह रावत तथा गंभीर सिंह ने स्थिति से पूर्व विधायक को अवगत कराया। उधर भरपूर पट्टी के कुर्न गांव में 39 कोरोना पोजि़टिव मिलने से क्षेत्र में दहशत है।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही गांव को आने-जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। पुलिस और पटवारी की स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्यूटी लगा दी गई है।
पूर्व विधायक ने बाँटे इम्यूनिटी किट्स
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत अपनी टीम के साथ कुर्न गांव की सीमा में पहुंचे। और उन्होंने कोरोना संक्रमितों को 14 दिन के लिए इम्यूनिटी किट्स पहुँचाये। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है मगर खाद्य सामग्री व पेयजल की भारी किल्लत है।पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने मौके से ही जिलाधिकारी को दूरभाष पर स्थिति से अवगत कराया, जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक ने ग्रामीणों से कोरोना गाईड लाईन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। इस मौके पर ग्रामीण प्रताप सिंह जेठुड़ी,अंजना देवी, अवतार सिंह,अर्जुन सिंह जेठुड़ी, सोनिया देवी आदि थे। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के साथ योगेश राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरण सिंह धमाँदा, महामंत्री सबल सिंह पंवार, विजेंद्र राणा, विक्रम सिंह चौहान व मगन सिंह राणा, तथा राजेन्द्र गुसाईं आदि थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें