उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना से राहत आज मिले 1687 नए मरीज, 4 हजार से ज्यादा मरीजों ने जीती जंग, 58 की मौत…
देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को कोविड-19 के 1687 नए मरीज मिले जबकि 58 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई। राज्य में आज 4446 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 31110 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में मरीजों की संख्या 327112 पहुंच गई है। जबकि 283962 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना से राहत आज मिले 1687 नए मरीज, 4 हजार से ज्यादा मरीजों ने जीती जंग, 58 की मौत… pic.twitter.com/Cg5OpTdsgx
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 29, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को सामने आए 1687 नए मामलों में अल्मोड़ा में 130, बागेश्वर में 63, चमोली में 203, चंपावत में 27, देहरादून में 285, हरिद्वार में 186, नैनीताल में 176, पौड़ी में 98, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 34, टिहरी में 98, ऊधमसिंह नगर में 92 और उत्तरकाशी में 98 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 327112 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 4446 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 283962 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31110 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 58 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6360 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 9182 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 86.81 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें