उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग: कोरोना कर्फ्यू को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, एक हफ्ते तक बढ़ा कर्फ्यू, क्या खुला क्या बन्द जानिए…
देहरादून: उत्तराखंड में कुछ दिनों से कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है बीते 50 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ गई है। बता दें कि प्रदेश में 50 दिनों में सबसे कम मामले रविवार को सामने आए हैं। प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगे होने से कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। अभी सरकार ने कोविड कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया है सरकार ने कुछ रियायतें देने के साथ इसे एक हफ्ते आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
1- हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेगी।
2- 1 जून से स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी।
आज के फैसले के अनुसार अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। 1 जून ओर 5 जून को परचून की दुकानें खुली रहेंगी। यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए सरकार ने कोविड कर्फ्यू की अवधि को चौथे चरण में आज से एक हफ्ते तक बढ़ा दिया है यानी आज 1 जून से 8 जून तक बढ़ा दिया है। इस मर्तबा इसमें आंशिक संशोधन किए गए हैं। प्रदेश में फल-सब्जी, मांस-मछली, दूध की दुकानें, बेकरी उत्पाद यूनिट अब सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। अब तक यह समय सीमा सुबह आठ से 11 बजे तक थी। परचून की दुकानें एक और पांच जून को खुलेंगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 10 मई को दोपहर एक बजे से 18 मई तक प्रथम चरण का कोविड कर्फ्यू लगाया था। द्वितीय चरण में इसकी अवधि 25 मई सुबह छह बजे तक बढ़ाई गई। तीसरे चरण में इस अवधि को एक जून सुबह छह बजे तक बढ़ा गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
