उत्तराखंड
बड़ी खबर: उत्तराखंड शासन में कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़िए विस्तार से…
देहरादून: उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर यह है कि शासन स्तर से दो आईएएस समेत नौ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रभारों में बदलाव किया है। आईएएस अफसरों के प्रभार बढ़ाए गए हैं, जबकि पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है। पीसीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। दोनों आईएएस अफसरों के बाकी प्रभार यथावत रहेंगे। पीसीएस राजेंद्र कुमार से निदेशक प्रशासन व मानिटरिंग, पंतनगर विवि, ऊधमसिंह नगर और मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विवि का दायित्व हटा दिया गया है। ये सारे दायित्व अब पीसीएस अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी देखेंगे।
यह भी पढ़िए- उत्तराखंड: अगर मांग पूरी न हुई तो कनस्तर और रणसिंघे की धमक के साथ गूंज उठेगा आंदोलन…
उन्हें निदेशक समाज कल्याण की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह राजेंद्र कुमार को निदेशक बनाया गया है। पीसीएस रामदत्त पालीवाल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। उनका अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से तबादला किया गया है। आयोग में परीक्षा नियंत्रक रहे मोहम्मद नासिर को हरिद्वार से हल्द्वानी अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय के पद पर भेजा गया है।
यह भी पढ़िए- उत्तराखंड: पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे कटौती बनती जा रही सरकार की गले की फांस…
पीसीएस अशोक कुमार जोशी को कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल के महाप्रबंधक पद से हटाकर अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया है। फिंचाराम चौहान का तबादला अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर किया गया है। उन्हें डिप्टी कलेक्टर टिहरी व विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी टिहरी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अब्ज प्रसाद वाजपेयी कुमाऊं मंडल विकास निगम के नए महाप्रबंधक होंगे उनका तबादला ऊधमसिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर के पद से किया गया है।
यह भी पढ़िए- Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के 1003 नए मामले, 2778 मरीजों ने जीती जंग…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें