उत्तराखंड
उत्तराखंड: एक छोटे से गांव में मिले 20 कोरोना संक्रमित मचा हड़कंप…
नरेंद्रनगर: विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी कुंजणी अंतर्गत ग्राम पंचायत नौर के गांव बसुई में 20 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकलने से ग्राम बसुई सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों से बसुई गांव में ग्रामीणों को खांसी, बुखार ,सर दर्द की निरंतर शिकायतें मिल रही थी। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई।
यह भी पढ़िए- उत्तराखंड: अगर मांग पूरी न हुई तो कनस्तर और रणसिंघे की धमक के साथ गूंज उठेगा आंदोलन…
विगत 25 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम बसुई गांव पहुंची और 60 लोगों के सैंपल लिए ,जिनमें से 27 मई को 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गांव में खांसी बुखार और सर दर्द का सिलसिला निरंतर जारी रहने पर पुनः स्वास्थ्य विभाग की टीम 29 को गांव पहुंची और 84 लोगों के सैंपल लिए जिनमें से 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना आज कोरोना पोजि़टिव आई है। गांव में कुल 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आज 18 लोगों को मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक कोविड सेंटर भेज दिया गया है। जबकि 2 को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। तहसीलदार नरेंद्रनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है, इसकी कार्रवाई निरंतर गतिमान है।
यह भी पढ़िए- उत्तराखंड: पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे कटौती बनती जा रही सरकार की गले की फांस…
बताया कि गांव में पटवारी और पुलिस की तैनाती कर दी जा रही है तथा कंटेनमेंट जोन घोषित होने पर गांव के सभी रास्ते सील कर दिए जाएंगे। कंटेनमेंट जोन में रह रहे ग्रामीणों को किसी तरह की दिक्कत व असुविधा ना हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं कर दी जाएंगी। बताया कि इस महामारी पर नियंत्रण करने के लिए और लोगों का जीवन बचाने के लिए प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है।
बात नरेंद्रनगर तहसील की करें तो स्थानीय प्रशासन इस महामारी से लड़ने में बेहद मुस्तैदी से कार्य करने में जुटा है। उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र और तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल अपनी टीम के साथ निरंतर गांव व शहर के दोरों पर हैं। गांव से लेकर शहर तक सैनिटाइजेशन कराने, मास्क, सैनिटाइजर व दवाइयों के वितरण कराने में दिन-रात लगे हुए हैं। लोगों से निरंतर अनुरोध और अपील की जा रही है कि वे कोरोना गाईड लाईन का पालन करें। ताकि जल्द से जल्द कोरोना की इस जंग को जीता जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
