उत्तराखंड
बड़ी खबर: IAS और PCS अफसरों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल…
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड शासन ने आठ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है।
1- अपर मुख्य सचिव मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का प्रभार दिया गया हैं।
2-आईएएस अधिकारी हरिवंश सिंह से कृषि एवं कृषि कल्याण हटाकर उन्हें सचिव आयुष और आयुष शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
3- आईएएस अधिकारी प्रवीण बंसल के प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल और महानिदेशक आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी से हटाकर उन्हें अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण एवं निदेशक खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी दी गई है।
4- आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
5- आईएएस अधिकारी रोहित मीणा से प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार हटाकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल और महानिदेशक आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है।
6- आईएएस अधिकारी अभिषेक रुहेला से मुख्य विकास अधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी हटाकर प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
7- आईएएस अधिकारी नमामि बंसल से संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी हटाकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी बनाया गया है।
8- आईएएस अधिकारी अपूर्व पांडे से संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत की जिम्मेदारी हटाकर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है।
9- पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव राजस्व सिंचाई और लघु सिंचाई के अलावा निदेशक खाद्य प्रसंस्करण हटाकर उन्हें सचिव मानव अधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।
10- पीसीएस अधिकारी उमेश नारायण पांडे से अपर सचिव कृषि और कृषक कल्याण की जिम्मेदारी हटाकर अपर सचिव सिंचाई और लघु सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
