देहरादून
बड़ी खबर: रद्द हुई 12वीं की परीक्षा, बोर्ड परीक्षा निरस्त पर असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे परीक्षा…
देहरादून: उत्तराखंड में 12वीं कक्षा के बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। वर्तमान में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्तराखण्ड में 12वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई हैं। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है, इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 123485 छात्रों ने नामांकन करवाया था। जल्द ही परीक्षा के लिए मूल्यांकन नीति जारी हो सकती है। छात्रों को पास करने के लिए इसी फार्मूले के तहत कार्य होगा। इसी फार्मूले के तहत सभी छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा।
यह भी पढ़े- दुःखद: नानी के घर घूमने आए थे भाई-बहन, झील में नहाते वक्त डूबने से दोनों की मौत…
अब तक यह तय नहीं है कि किस तरह से छात्रों को उत्तीर्ण किया जायेगा और जो छात्र परीक्षा परिणामों से खुश नहीं होंगे तो उनके सामने क्या विकल्प रहेगा। किन्तु इस बार यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ट मानदण्ड पृथक से निर्धारित और तैयार किए जाएंगे। इसमें यह भी कहा गया है कि अगर कोई भी छात्र रामनगर बोर्ड द्वारा दिए गए अंकों से असंतुष्ट रहता है तो वह कोरोना संक्रमण की परिस्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है।
यह भी पढ़े- मौसम: उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक गरज- चमक व तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी…
आदेश में इन सभी बातों का जिक्र किया गया है। फिलहाल बड़ी खबर यही है कि उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है और छात्रों को नए फार्मूले के तहत प्रमोट किया जाएगा। शासनादेश संख्या 266/2020-3 (1) 2020 दिनांक 25 अप्रैल 2021 द्वारा दिनांक 04 मई 2021 से 22 मई 2021 के मध्य प्रस्तावित कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा स्थगित करते हुए दिनांक 01 जून 2021 को परिस्थितियों का पुनः मूल्यांकन / आंकलन करते हुए नवीन तिथियों की घोषणा पृथक से किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे।
नई दिल्ली: भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जाली पत्रकारों पर सिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। आज दोपहर को हुई प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों से बात करते हुए, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि देश भर में जितने भी प्रेस आईडी लेकर घुम रहे हैं उन लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े- अच्छी खबर: उत्तराखंड-दिल्ली के बीच जल्द शुरू हो सकती हैं रोडवेज सेवा, जाने पूरी खबर…
देहरादून: प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आते ही राज्य सरकार ने सार्वजनिक वाहनों के संचालन को लेकर राहत देनी शुरू कर दी है। लेकिन दिल्ली से उत्तराखंड से दिल्ली के सफर के लिए यात्रियों को अभी भी इंतजार करना होगा। बसों के परिचालन को लेकर अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं की जल्द दिल्ली से यूपी, उत्तराखंड की बस सेवा संचालन शुरू किया जाएगा। कश्मीरी गेट बस अड्डा और आनंद विहार बस अड्डा प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल बसों का परिचालन बंद है। अभी यात्रियों को दिल्ली से बस परिचालन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें