उत्तराखंड
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में एक हफ्ते और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, चार धाम यात्रा को लेकर बढ़ा फैसला…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद सरकार ने प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि एक हफ्ते यानी 22 जून तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा सरकार ने 15 जून से चमोली, रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी जिलों के निवासियों के लिए चारधाम यात्रा को खोलने का फैसला लिया है। हालांकि यात्रा में जाने के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता रखी गई है। बताया गया कि देवस्थानम बोर्ड इसके लिए अपनी विस्तृत एसओपी जारी करेगा। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है। जानकारी के अनुसार इस बार कोविड कर्फ्यू में कुछ और ढील दी गई है। अब सप्ताह में तीन दिनों तक बाजार खुलेंगे, जबकि स्वीट शॉप की दुकानें पांच दिन खुल सकेंगी। विक्रम और ऑटो संचालन हो सकेंगे। इसके अलावा राजस्व न्यायालय को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार द्वारा लिया जाने वाला निर्णय जनहित को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
