पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड: सैनिक सम्मान के साथ हुआ शहीद मनदीप का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.
पौड़ी गढ़वाल: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए पौड़ी सतपुली के रहने वाले मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया। इस दौरान शहीद मनदीप के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और शासकीय प्रवक्ता मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीद मनदीप को श्रद्धांजलि दी। आज रविवार को ही उनके पैतृक घाट पर शहीद का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, जवान मनदीप की शहादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। मनदीप नेगी पिछले साल ही दो माह की छुट्टी पर घर आए थे।
आपको बता दें कि पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से शहीद हो गए थे। मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। शहीद मनदीप घर के इकलौते बेटे थे जिसके आकस्मिक निधन से माता पिता गहरे सदमे में हैं। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्होंने कहा की शहीद मनदीप नेगी के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा कि की शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव की रोड का डामरीकरण किया जाएगा और इस मार्ग का नाम का शहीद मनदीप नेगी मार्ग रखा जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, जिलाधिकारी डॉ. विजय जोगदंडे, एसएसपी सुश्री पी. रेणुका देवी एवं सेना के अधिकारियों ने शहीद मनदीप सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
