देहरादून
मौसम: प्रदेश के चार जिलों में बारिश का दौर जारी! अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम…
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 6,7,8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है। दरअसल सोमवार देर रात को भी पहाड़ी इलाकों समेत देहरादून में भी बारिश जारी रही है। वही प्रदेश के चार जिलों में मानसून की बारिश का दौर जारी रहेगा। आने वाले चौबीस घंटे में देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी बारिश हो सकती है। बारिश के चलते आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्र में हल्के बादल छाये रहने व कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। प्रदेश के मैदानी भागों में मौसम शुष्क रहेगा।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड: कोविड मृत्यु दर में उत्तराखंड देश में दूसरे नंबर पर…
रविवार रात को देहरादून और आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं रात्रि दो बजे करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इस दौरान 65.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। जबकि हरिद्वार में इस दौरान 16.4 मिलीमीटर बारिश हुई। देर रात हुई बारिश के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे से तेज धूप खिली रही। इस दौरान दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 34.5 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 20.5 रिकार्ड किया गया। उधर, पहाड़ी जिले चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी व पौड़ी जनपदों में दिनभर हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही, जिससे गर्मी व उमस ने बेहाल किया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में दून समेत चार जिलों में बारिश हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
