उत्तराखंड
राजनीति: सियासी दलों में फ़्री बिजली देने की मची होड़,पब्लिसिटी स्टंट का क्या रहेगा 2022 में नतीजा…
वरिष्ठ पत्रकार। धनेश कोठारी। देहरादून। उत्तराखण्ड की सियासत में आम आदमी पार्टी की दस्तक को पहले पहल गंभीरता से नहीं लिया गया। विरोधी अब भी उसे गंभीरता लेने के भावों को छुपाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ‘चक्रव्यूह’ में फंसने जैसी स्थितियां बता रही हैं कि उन्हें (विरोधियों को) भी आप की जमीनी हैसियत का अंदाजा होने लगा है। भाजपा सरकार का हालिया 100 यूनिट तक फ्री बिजली का ऐलान तो कमोबेश यही समझा रहा है। वैसे पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहले और अब फिर से कांग्रेस के सत्ता में लौटने की शर्त पर फ्री बिजली की स्कीम को परोस ही चुके हैं।
20 वर्षों तक बारी-बारी उत्तराखण्ड की सत्ता हासिल करने और पारंपरिक राजनीति के अपने ही खोल में सिमटे रहने की आदी हो चुकी बीजेपी और कांग्रेस 2022 के आम चुनाव को लेकर पहली बार पसोपेश में दिख रही हैं। मगर मायने इतने भर तक ही सीमित नहीं। दिल्ली में ‘केजरीवाल इफेक्ट’ से दोनों ही तीन बार लगातार बेतरह मात खा चुकने बाद वे कतई नहीं चाहेंगे कि दिल्ली को उत्तराखण्ड में भी दोहराया जाए। लिहाजा, उन्होंने अपने लिए भी वैसे ही राजनीतिक औजार गढ़ने शुरू कर दिए हैं।
कांग्रेस को सत्ता में लौटने की जल्दी तो है, लेकिन प्रतिपक्ष होने के बावजूद बीते वर्षों में वह जनता का विश्वास दोबारा जीतने के लिए कुछ खास नहीं कर पायी है। अब तक भी ‘‘…छींका टूटने’’ का ही इंतजार है। मगर आप की इंट्री ने उसके इस ख़्वाब को जरूर ठिठका सा दिया है। जाहिर तौर पर ‘हरदा’ का ‘फ्री बिजली स्कीम’ का वादा तो यही कह रहा है।
यह भी पढ़े: दुःखद: बूढाकेदार रोडवेज़ हादसे में घायल महिला ने दम तोड़ा, AIIMS में चल रहा था उपचार…
भाजपा को ‘आप’ की इंट्री शायद अब अपने माफिक लगने लगी है। बर्तज ‘आप’ के प्रदेश में 100 यूनिट बिजली फ्री देने के ऐलान से कमोबेश यही संदेश निकल रहा है। संभवतः उसे भरोसा भी हो चला कि ‘केजरीवाल इफेक्ट’ जितना प्रबल होगा, 2022 में कांग्रेस की सियासी जमीन उतनी ही बंजर होती जाएगी। ‘आप’ के ‘मुद्दों’ को उससे ही ‘झटक’ कर उन्हें अपना बना लेना कुछ ऐसा ही बता रहा है। ताकि 2022 से पहले ही उसे अपनी खोयी हुई साख फिर से हासिल हो जाए।
यह भी पढ़े- कार्रवाई: हवा में गोली चलाकर किया खुशी का इजहार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर…
खैर, वक्त के तराजू पर ही साबित होगा कि ‘केजरीवाल इफेक्ट’ से 2022 का पलड़ा किस जानिब झुकेगा? वहीं देखना होगा कि कांग्रेस और आप सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए अपनी रणनीति को किस तरह धारदार देंगे?

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
