उत्तराखंड
अच्छी खबर: प्रदेश के चार जनपदों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं, थम रही कोरोना की रफ़्तार…
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम होनी शुरू हो गयी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत मिली है। उत्तराखंड के चार जनपदों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस न होने से उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है।

देहरादून। प्रदेश के चार जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। जबकि सूबे के अन्य जिलों में भी आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है। यह खबर अच्छी निकल कर सामने आ रही है। यही नहीं कोरोना से मौत का ग्राफ भी धड़ाम बोल गया है औऱ पूरे प्रदेश से एक ही मरीज की मौत की खबर आई है।
रफ़्तार थमने के बाद अब तक प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या कुल तीन लाख 41 हजार 179 हो गई है। इसमे मरीजों के मौत की संख्या कुल 7339 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला। जबकि अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस से कम रही है।
वंही कोरोना की जंग जीत चुके लोगों की संख्या भी बीते दिन से अबतक 112 हो गई है। जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालो का आंकड़ा भी तीन लाख 26 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों की अभी भी राज्य में 1094 है। इससे ठीक हुए मरीजों की दर 95.77 प्रतिशत तक पहुंच गई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में ऐतिहात बरतने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
