पौड़ी गढ़वाल
शिकंजा: कोटद्वार व पैठाणी में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी व कच्ची शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार…
कोटद्वार। पौड़ी जिले में शराब के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। शुक्रवार को पौड़ी जिले के अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब व अंग्रेजी शराब के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अबकी बारी अधिनियम के तहत युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को बीईएल पुल के पास चेकिंग के दौरान एक युवक की तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके पास से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रवि कुमार, निवासी शिवराजपुर मोटाढ़ाक का बताया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित कुमार, कॉन्स्टेबल विकास गैरोला, सुरेश शाह, दीपक कुमार शामिल थे। कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रदुमन नेगी ने बताया क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक के संदिग्ध लगने पर तलाशी की गई तो उसके पास से अवैध शराब के 58 पव्वे मिले हैं। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम प्रदीप निवासी लोक मणिपुर सिगड़ी का बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल पवनीश कवि , नवीन शामिल रहे। उधर पैठाणी थाना अध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान करणप्रयाग रोड ग्राम धारणा के पास दो युवक कट्टे लेकर जा रहे थे। संदिग्ध लगने पर कट्टो की तलाशी ली गई तो पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब के 125 पव्वे मिले। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रकाश सिंह पुत्र अवतार सिंह और ग्राम बमोरथ निवासी कुंवर सिंह पुत्र गोविंद सिंह बताया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…




















Subscribe Our channel








You must be logged in to post a comment Login