उत्तराखंड
राहत: कोरोना टीकाकरण बिना रजिस्ट्रेशन के, कैसे, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…
देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सीएम धामी ने चार माह के भीतर कोरोना वैक्सीनेशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। वैक्सिनेशन में तेजी लाने और हर व्यक्ति को इसका लाभ पहुंचाने के लिए वैक्सीनेशन की प्रकिया को सरल बनाया जा रहा है। अब आपको कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराने की जरूरत नहीं है। आप अगर 18 वर्ष से अधिक उम्र के है तो सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकते है।
आपको बता दें कि लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा देने के लिए शासन ने इसे आसान कर दिया है। जो लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है। उन्हे समय पर दूसरी खुराक उपलब्ध कराना विभाग का प्राथमिक लक्ष्य है, जिसके लिए विभाग द्वारा दूसरी डोज लेने वाले लोगों के लिए सुविधा दी जा रही है। जिससे देहरादून में लोगों को टीकाकरण के लिए किस प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। अब 8 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बिना किसी ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराए सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर आसानी से दूसरी डोज लग जाएगी।
गौरतलब है कि देहरादून में लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था उनके सामने ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के कारण काफी दिक्कते आ रही थी। लेकिन अब स्वास्थ्य महकमे के इस निर्णय के बाद दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को टीकाकरण में कुछ राहत मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
