उत्तराखंड
राहत: कोरोना टीकाकरण बिना रजिस्ट्रेशन के, कैसे, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…
देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सीएम धामी ने चार माह के भीतर कोरोना वैक्सीनेशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। वैक्सिनेशन में तेजी लाने और हर व्यक्ति को इसका लाभ पहुंचाने के लिए वैक्सीनेशन की प्रकिया को सरल बनाया जा रहा है। अब आपको कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराने की जरूरत नहीं है। आप अगर 18 वर्ष से अधिक उम्र के है तो सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकते है।
आपको बता दें कि लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा देने के लिए शासन ने इसे आसान कर दिया है। जो लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है। उन्हे समय पर दूसरी खुराक उपलब्ध कराना विभाग का प्राथमिक लक्ष्य है, जिसके लिए विभाग द्वारा दूसरी डोज लेने वाले लोगों के लिए सुविधा दी जा रही है। जिससे देहरादून में लोगों को टीकाकरण के लिए किस प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। अब 8 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बिना किसी ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराए सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर आसानी से दूसरी डोज लग जाएगी।
गौरतलब है कि देहरादून में लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था उनके सामने ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के कारण काफी दिक्कते आ रही थी। लेकिन अब स्वास्थ्य महकमे के इस निर्णय के बाद दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को टीकाकरण में कुछ राहत मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
