उत्तराखंड
चमत्कारः खाई में गिरा युवक, ऐसे मौत को छू कर दो दिन बाद मिला जिंदा…
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ,ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। उत्तराखंड में इस खबर को सच साबित करती घटना सामने आई है। यहां एक युवक मौत के मुंह से जिंदा बच कर वापस आया है। दो दिन तक हादसे के बाद घायल अवस्था में अकेले भूखे-प्यासे रहना आप सोच सकते है कैसा हो सकता है। लेकिन इस घायल युवक के लिए SDRF की टीम देवदूत साबित हुई है।
बता दें कि कोटद्वार में दुगड्डा के पास एक युवक 20 जुलाई को खाई में गिर गया था। हादसे का किसी को पता नहीं चला था। आज जब हादसे का पता चला तो स्थानिय लोगों ने एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा 80 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद घायल स्कूटी सवार को स्ट्रेचर की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। युवक की पहचान उपेंद्र त्यागी उम्र 29 पुत्र जितेंद्र त्यागी गाज़ियाबाद के रूप में हुई है। बताया गया कि वह कोटद्वार किसी निजी कार्य से आया था और हादसे का शिकार हो गया।
घायल युवक ने बताया कि वह 20 जुलाई को दोपहर में स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर, लघु शंका के लिए गया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वो खाई में गिर गया। उसने मदद के लिए आवाज़ लगाई लेकिन किसी ने उसकी अवाज़ नहीं सुनी। सर और पैर पर चोट के कारण वह स्वयं भी बाहर न निकल नही पाया। लगभग दो दिनों तक भूखे प्यासे बारिश में वह गुहार लगता रहा परंतु कोई मदद न मिल पाई। जीवन की कोई आस नज़र नही आ रही थी कि, SDRF टीम देवदूत बनकर आयी। युवक का सकुशल रेस्क्यू कर उचित प्राथमिक उपचार भी दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
