उत्तराखंड
सावधान: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेची जा रही नकली सीमेंट, दो आरोपी गिरफ्तार…
देहरादून। अगर आप अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए सीमेंट खरीद रहे हैं तो जरा संभल के..। आपके घर में निर्माण में इस्तेमाल हो रहा सीमेंट नकली भी हो सकता है। जी हां उत्तराखंड में जालसाजों का पैर पसार रहा है। उधमसिंह नगर में नकली सिमेंट मामले की जांच भी अभी पूरी नहीं हुई थी कि अब राजधानी देहरादून में भी नकली सीमेंट का खुलासा हुआ है। यहां नामी कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट बेची जा रही थी।
दरअसल, रायपुर थाना पुलिस ने तेलपुर स्थित सीमेंट के गोदाम में छापा मारा है। पुलिस ने मौके से अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके सीमेंट सहित कई अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट बरामद किए हैं । जिनमें नकली सीमेंट भरकर बेचा जा रहा था। साथ ही 1138 सीमेंट के कट्टे और सीमेंट भरने के उपकरण इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए हैं, वहीं मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान अशोक पुत्र साधू राम निवासी कांवली रोड हरीपुरम मकान नंबर 113 थाना वसंत विहार व रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर के रुप में हुई है। मामले में पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
