उत्तराखंड
रिजल्ट: UK बोर्ड का अब होने जा रहा रिजल्ट घोषित, कब होगा, जानिए क्लिक पर…
देहरादून: सभी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का इंतजार है। हाल ही में आईसीएससी का रिजल्ट घोषित हो चुका है। अब उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। विभाग ने कवायद तेज कर दी है। इसी हफ्ते के भीतर राज्य बोर्ड का भी रिजल्ट आने वाला है।
बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल में एक लाख 48 हजार 350 छात्र शामिल होने थे, जबकि इंटरमीडिएट में एक लाख 22 हजार 198 छात्रों को परीक्षा देनी थी। परिक्षा के लिए आवेदन किया गया था। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा चार मार्च से 22 मार्च तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित करानी थी। लेकिन कोविड संक्रमण के चलते शासन को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। पिछली बार भी कोविड की वजह से बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जुलाई अंतिम सप्ताह में आया था। इस बार कोविड संक्रमण की स्थिति गंभीर होने से शासन द्वारा छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया गया। परिषद द्वारा एक जुलाई से रिजल्ट की कवायद शुरू कर दी गई थी। इस बार नवीं व 11 वीं में प्राप्तांकों के आधार पर ही हाईस्कूल व इंटर में छात्रों का प्रदर्शन तय होगा।
विद्यालयों से ऑफलाइन डाटा मंगाया गया। अब परिषद ने रिजल्ट बनाने का काम पूरा कर लिया है। परिषद कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इसी हफ्ते यानी 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित होने वाला है। रिजल्ट बनाने की पूरी तैयारी अंतिम चरण में है। इसमे सीधे पास होने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। इतना ही नहीं अगर छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होते है। तो वह आवेदन कर सकते है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
