उत्तराखंड
BIG BREAKING: राजधानी में पानी का जहाज बनी कार, बारिश का कहर लगातार जारी…
देहरादूनः राजधानी दून में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। रात से बारिश हो रही है। ऐसे में जगह जगह से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें दून के पॉश इलाके आईटी पार्क में एक कार पानी में तैरती नजर आ रही है। वहीं जिले की कई मुख्य सड़के तालाब बनी हुई है।
जिससे देहरादून का ड्रेनेज सिस्टम किस तरीके से फेल साबित हो गया ये साफ जाहिर है। बता दें कि आईटी पार्क देहरादून का महत्वपूर्ण इलाका है। यहां एक कार पानी में फंसी नजर आ रही है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने के कारण एक घर के बाहर पार्किंग प्लॉट में खड़ी कार पानी में डूबने को है। वहीं देहरादून शहर के बीचों बीच दो स्थानों को जोड़ने वाला पुल बह गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। घंटाघर के पास के दर्शनलाल चौक , दून अस्पताल चौराहा, आराघर चौक और जोगीवाला फ्लाईओवर सहित सभी मुख्य सड़कों से गुजरना स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।
बारिश की वजह से इन सभी मुख्य सड़कों की चौराहे तालाब में तब्दील हो चुके हैं। वहीं शहर की आसपास की नदियां और नाले उफान पर बह रहे हैं। देहरादून शहर के बीचों बीच दो स्थानों को जोड़ने वाला पुल बह गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे ही नजारे देहरादून में बारिश में आम नजर आ रहे हैं। क्योंकि देहरादून में रात भर की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी के महावीर बिष्ट बने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण का लोकार्पण
भालू के आवागमन वाले मार्ग को किया चिन्हित
भुनालगांव में रीछ का हमला: दो महिलाएं घायल,तुंरत हेली के माध्यम से लाया गया अगस्तमुनि जिला अस्पताल किया जाएगा भर्ती
धामी सरकार ने चार साल में दी 25 हजार सरकारी नौकरियां
