उत्तराखंड
फेरबदल: ऊर्जा निगमों से क्या हटना तय हो गया IAS दीपक रावत का, ऐसा क्यों ?
देहरादूनः उत्तराखंड में अपनी खास कार्यशैली के लिए चर्चित आईएएस अधिकारी दीपक रावत इन दिनों अपने पद के लिए सुर्खियों में है। हाल ही में ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हुए दीपक रावत के फिर ट्रांसफर की खबरे सामने आ रही है। उन्हे नई जिम्मेदारी मिलने वाली है । जिसके लिए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत और सीएम धामी के बीच चर्चा हुई है। जल्द ही दीपक रावत का तबादला हो सकता है।
बता दें कि सीएम धामी ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद न सिर्फ मंत्रियों के दायित्वों को बदला था। बल्कि राज्य में अधिकारियों के भी बंपर तबादले कर उन्हे नई जिम्मेदारी सौपी थी। आईएएस अफसरों के बंपर ट्रांसफर में सबसे ज्यादा चर्चित पोस्टिंग दीपक रावत की रही। दीपक रावत को यूपीसीएल और पिटकुल के एमडी पद पर नियुक्ति दी गई थी। लेकिन एक हफ्ते तक दीपक रावत ने एमडी का पदभार नहीं संभाला था। जिसकी वजह उनकी नाराजगी बताई गई थी। इस बीच उनकी तैनाती को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा।एक हफ्ते बाद अचानक दीपक रावत ने ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के तौर पर जिम्मेदारी संभालते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया था।
अब खबर आ रही है कि आईएएस अधिकारी दीपक रावत जल्द ही इस जिम्मेदारी से कार्यमुक्त होने वाले हैं। उनकी नई तैनाती की खबरे आ रही है। ऊर्जा निगमों में प्रबंधन निदेशक के पद के लिए स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। वहीं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत और सीएम धामी के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। अब देखना होगा की सीएम धामी और ऊर्जा मंत्री आईएएस दीपक रावत को कौन सी कमान सौपते है। गौरतलब है कि दीपक रावत औचक निरीक्षण के लिए जाने जाते है। औचक निरीक्षण के दौरान वो गलतियां पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करते हैं और यही वजह है कि वो जनता के बीच काफी मशहूर हैं। उनके प्रशंसकों की एक लंबी लिस्ट है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
