उत्तराखंड
फेरबदल: ऊर्जा निगमों से क्या हटना तय हो गया IAS दीपक रावत का, ऐसा क्यों ?
देहरादूनः उत्तराखंड में अपनी खास कार्यशैली के लिए चर्चित आईएएस अधिकारी दीपक रावत इन दिनों अपने पद के लिए सुर्खियों में है। हाल ही में ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हुए दीपक रावत के फिर ट्रांसफर की खबरे सामने आ रही है। उन्हे नई जिम्मेदारी मिलने वाली है । जिसके लिए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत और सीएम धामी के बीच चर्चा हुई है। जल्द ही दीपक रावत का तबादला हो सकता है।
बता दें कि सीएम धामी ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद न सिर्फ मंत्रियों के दायित्वों को बदला था। बल्कि राज्य में अधिकारियों के भी बंपर तबादले कर उन्हे नई जिम्मेदारी सौपी थी। आईएएस अफसरों के बंपर ट्रांसफर में सबसे ज्यादा चर्चित पोस्टिंग दीपक रावत की रही। दीपक रावत को यूपीसीएल और पिटकुल के एमडी पद पर नियुक्ति दी गई थी। लेकिन एक हफ्ते तक दीपक रावत ने एमडी का पदभार नहीं संभाला था। जिसकी वजह उनकी नाराजगी बताई गई थी। इस बीच उनकी तैनाती को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा।एक हफ्ते बाद अचानक दीपक रावत ने ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के तौर पर जिम्मेदारी संभालते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया था।
अब खबर आ रही है कि आईएएस अधिकारी दीपक रावत जल्द ही इस जिम्मेदारी से कार्यमुक्त होने वाले हैं। उनकी नई तैनाती की खबरे आ रही है। ऊर्जा निगमों में प्रबंधन निदेशक के पद के लिए स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। वहीं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत और सीएम धामी के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। अब देखना होगा की सीएम धामी और ऊर्जा मंत्री आईएएस दीपक रावत को कौन सी कमान सौपते है। गौरतलब है कि दीपक रावत औचक निरीक्षण के लिए जाने जाते है। औचक निरीक्षण के दौरान वो गलतियां पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करते हैं और यही वजह है कि वो जनता के बीच काफी मशहूर हैं। उनके प्रशंसकों की एक लंबी लिस्ट है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…















Subscribe Our channel


