उधम सिंह नगर
कोरोना: दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, लेकिन कोरोना टेस्ट भी कराना पड़ता है, बैरंग लौटी बारात
खटीमाः कोरोना के कारण हर चीज बदल गई है। शादी समारोह से रौनक गायब है, कोरोना के कारण पीलीभीत से खटीमा आई बारात को बैरंग बारात लौटने का मामला सामने आया है। यहां बॉर्डर पर जब सभी बारातियों की जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन, दूल्हा कोरोना पॉजीटिव निकल आया। चूंकि, शादी का मामला था इसलिए दूल्हे की एक नहीं, तीन बार एंटीजन जांच की गई। लेकिन, हर बार रिपोर्ट पॉजीटिव आई। दूल्हे के पॉजीटिव होने से बारातियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को वापस लौटा दिया।अब वह 14 दिन बाद दोबारा बारात लेकर आयेंगे ।
दरअसल , पीलीभीत के कोतवाली थानाक्षेत्र के चंदोही निवासी मुमताज की बारात गुरुवार को उत्तराखंड के इस्लामनगर आ रही थी। बारात में करीब 40 बाराती शामिल थे। उत्तराखंड के हल्दी बैरियर पर सभी बारातियों की एंटीजन जांच की गई। जिसमें दूल्हा मुमताज संक्रमित मिला। जबकि सभी बारातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे बारातियों में हड़कंप मच गया। सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही ने बताया कि दूल्हे के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूल्हे समेत सभी 40 बारातियों को वापस लौटा दिया गया है।
उधर, लड़की वालों के यहां निकाह की तैयारियां चल रही थीं। काफी देर बाद भी जब बारात उनके यहां नहीं पहुंची, तो उन्होंने दूल्हे के परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद उनको हकीकत पता चली। बारात लौटने पर दुल्हन के यहां चल रही तैयारियां धरी की धरी रह गई। इधर इस मामले में दूल्हे ने कहा कि उसे जुखाम है , जिसे पुलिस वाले कोरोना बता रहे हैं , उसे कुछ नही हुआ है । अब बारात 14 दिन बाद दुबारा आएगी। दुल्हा 14 दिन क्वारंटाइन रहेगा। आपको बता दें कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के हिसाब से जब कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना पड़ता है। अब जब दूल्हा ही संक्रमित पाया गया है तो अब निकाह की रस्म 14 दिन बाद ही अदा हो पाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
वरिष्ठ पत्रकार, अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो चीफ, राकेश खंडूड़ी का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया दुःख
