उत्तराखंड
हादसों का दिन: कहीं पेड़ से एम्बुलेंस टकराई, तो कहीं ऑटो ने महिला को मारी टक्कर…
हरिद्वार: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। शनिवार की सुबह हादसों को लेकर आई। धर्मनगरी हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल से मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पेड़ से टकरा गई । हादसें में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानिए लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि हादसा सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ। यहां औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित सत्यम ऑटो कंपनी से मरीज को लेकर जिला अस्पताल जा रही एंबुलेंस पेड़ से टकरा गई। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। हादसे का का कारण एंबुलेंस ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। एंबुलेंस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। जिसका जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी और हल्द्वानी में कुत्ते के इलाज के लिए नबाबी रोड जा रही टेंपो सवार महिलाओं को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो सवार दो महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के लिए धारा 279 तथा उपेक्षा पूर्ण कार्य कर चोट पहुंचाने के लिए धारा 337 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी के महावीर बिष्ट बने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण का लोकार्पण
भालू के आवागमन वाले मार्ग को किया चिन्हित
भुनालगांव में रीछ का हमला: दो महिलाएं घायल,तुंरत हेली के माध्यम से लाया गया अगस्तमुनि जिला अस्पताल किया जाएगा भर्ती
धामी सरकार ने चार साल में दी 25 हजार सरकारी नौकरियां
