उत्तराखंड
राहतः अब अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाना होगा आसान, ऐसे मीलों का सफर होगा मिनटों में तय…
देहरादून: उत्तराखंड में अब मिलों का सफर कुछ पलों में तब्दील होने वाला है। केंद्र सरकार ने राज्य में सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेली सेवाओं को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। अब अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच का सफर कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी-पिथौरागढ़ हेली सेवा शुरू करने को अनुमति दे दी है। वहीं, पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा को भी हरी झंडी दिखा दी है।
बता दें कि उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार राज्य के 13 शहरों से हेली सेवा संचालन के लिए पहले ही मंजूरी दे चुकी है। लेकिन वर्तमान समय में केवल देहरादून-श्रीनगर-गौचर रूट पर हवाई सेवा ही संचालित हो रही है। हालांकि पहले देहरादून-चिन्यालीसौड़ रूट पर हेली सेवा संचालित हो रही थी, लेकिन लंबे समय से इस रूट पर हेली सेवा बंद चल रही है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हेली सेवा शुरू करने के लिए डबल इंजन हेलीकॉप्टर का होना अनिवार्य है। लेकिन डबल इंजन हेलीकॉप्टर उपलब्ध ना होने के चलते राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेली सेवा शुरू करने का आग्रह किया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने 2 रूटों पर सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेली सेवाओं के संचालन को मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि उड़ान योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में केवल डबल इंजन हेलीकॉप्टर से ही हेली सेवा संचालित करने को मंजूरी मिली हुई है। जिसके चलते हेली सेवा कंपनियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई। जिस वजह से उड़ान योजना के तहत 13 शहरों से मिली हेली सेवा संचालन की अनुमति के बावजूद 11 शहरों से हेली सेवा शुरू नहीं हो पायी। अब जल्द ही हेली सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें