उत्तराखंड
Breaking: मसूरी रोड हाइवे का हिस्सा धंसा, आधी रोड पर हो रही आवाजाही…
मसूरीः उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर बनकर बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक जन जीवन अस्त – व्यस्त है। आफत की बारिश के बीच खौफनाक तस्वीरें भी सामने आ रही है। पहाड़ों से बोल्डर गिर रहे है तो कहीं सड़कें धंस रही है तो कहीं पूरे पहाड़ ही सड़क पर आ रहे है। इस खौफनाक मंजरों के बीच एक पहाडों की रानी मसूरी से भी दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां आज सुबह सड़क एक हिस्सा धंस गया। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये तो गनिमत है कि जब सड़क धंसी तो उस पर वाहन नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता है।
बता दें कि गुरुवार की सुबह मसूरी शहर के लाइब्रेरी से देहरादून जाने वाला मुख्य मार्ग एनएच-707 (A) का एक हिस्सा बारिश के चलते धंस गया। जिसके कारण अब आधी रोड रह गई है। अभी यहां से बमुश्किल एक समय में एक वाहन ही निकल पा रहा है। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग रहा है। वहीं, बड़े वाहन बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं। सड़क पर जिस तरह धंसाव हुआ है उससे बाकी रोड को भी खतरा पैदा हो गया है। जरा सी चूक यहां पर जानलेवा बन सकती है। इसे देखते हुए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
गौरतलब है कि मसूरी और उसके आसपास लैंडस्लाइड की ये कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन इस इलाके में भूस्खलन हो रहा है। रोज जाम लग रहा है। जेसीबी मशीन से रोड को खोला जाता है, लेकिन थोड़ी देर बाद पहाड़ी से फिर मलबा गिरता है और रोड बंद हो जाती है। राज्य के ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे है। बुधवार को एक DCR उत्तरकाशी में मनेरा बाईपास रोड पर पहाडी से पत्थर आने के कारण एक वाहन (जो कि उत्तरकाशी से देहरादून की ओर जा रहा था क्षतिग्रस्त हो गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
