उत्तराखंड
BIG BREAKING: केंद्र से उत्तराखंड आए बीवीआरसी पुरुषोत्तम, मिल गई ये जिम्मेदारी..
देहरादून। उत्तराखंड की आज की बड़ी खबर शासन ने 3 आईएएस अधिकारियों के तबादले आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर से हटा स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का प्रभार पंकज कुमार पांडे से हटा सचिव राजस्व का प्रभाव आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम बने सचिव नियोजन तकनीकी शिक्षा राजस्व स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली।
BIG BREAKING: केंद्र सरकार भेज रही है उत्तराखंड में एक और अधिकारी, मिल सकती है ये जिम्मेदारी…
उत्तराखंड में चुनाव करीब है, ऐसे में सीएम धामी से शुरू हुआ बदलाव का सिलसिला जारी है। प्रदेश में सीएम से लेकर विभागों के अधिकारियों तक के चेहरे बदल चुके है। मुख्य सचिव एसएस संधु के बाद एक और अधिकारी केंद्र से रिलीव होकर उत्तराखंड आ रहे है। आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को केंद्र से रिलीव किया गया है और उन्हें उत्तराखंड भेजा गया है। आईएएस पुरुषोत्तम उत्तराखंड में अपनी सेवाएं देंगे। उन्हे यहां जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।
आपको बता दें कि 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम पहले भी उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह पहले उत्तराखंड में कुमाऊं कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल दी जाती है। आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम देहरादून के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक के इस्तीफा देने के बाज उनके पीएस को केंद्र से रिलीव कर दिया गया है और उन्हें उत्तराखंड भेजा रहा है । अभी उन्हें उत्तराखंड में क्या जिम्मेदारी मिलेगी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को गढ़वाल कमिश्नर या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बीवीआरसी पुरुषोत्तम को पुलिस मुख्यालय में होने वाले बदलाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड से पुरुषोत्तम जब गढ़वाल मंडल आयुक्त के पद पर तैनात थे तो उनका ट्रांसफर कर उन्हें केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक का निजी सचिव बनाया गया है। इसलिए वे फिर से दिल्ली पहुंच गए थे। इससे पहले बीवीआरसी पुरुषोत्तम केन्द्र में नागरिक उड्डयन, ट्रेनिंग, विदेश, और वित्त क्षेत्र में अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
