उत्तराखंड
JOB: देश सेवा करने का सुनहरा मौका, इस समय पर होगी भर्ती शुरू…
देहरादूनः देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में जल्द ही भारतीय सेना में भर्ती होने वाली है। कोरोना से जंग के बीच भारतीय सेना ने नौजवानों के लिए फौज में भर्ती होकर देशसेवा व रोजगार के द्वार खोले हैं। इसी के तहत कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में सेना की यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली 21 सितंबर से शुरू होगी। यह भर्ती केवल सैन्य परिवारों के युवाओं के लिए आयोजित की गई है। इसके लिए देशभर के युवा अपनी किस्मत आजमा सकते है।
बता दें कि कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती यानी सेना के जवानों के बच्चों के लिए रैली की तैयारी तेज कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया 21 से 23 सितंबर तक चलेगी। ये भर्ती सैनिक जनरल ड्यूटी और सैनिक ट्रेडमैन के पदों पर की जाएगी। इसके लिए पर्वतीय युवाओं के लिए लंबाई 163 सेमी। हरियाणा व दिल्ली के नौजवानों के लिए हाइट 170 सेमी। छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इस भर्ती में प्रतिभावान खिलाड़ी भी ट्रेडमैन और स्पोर्ट्समैन की भाग ले सकेंगे। केंद्र से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूनिट हेडक्वाटर भर्ती रैली के तहत पहले दिन 21 सिंतबर को सैनिक जीडी (कुमाऊंनी, गढ़वाली, गोरखा) के पदों के लिए उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिलों के सैन्य परिवारों से जुड़े युवा भाग लेंगे। इसी दिन सैनिक ट्रेडमैन की भी भर्ती होगी, जिसमें देश के सभी राज्यों व जातियों के सैन्य आश्रित अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
वहीं 22 सितंबर को भी उत्तराखंड के अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल सहित शेष उत्तराखंड के सैन्य आश्रितों के लिए सैनिक जीडी (कुमाऊंनी, गढ़वाली, गोरखा) की भर्ती होगी। 22 को ही देश के समस्त राज्यों और सभी जातियों के नौजवानों के लिए सैनिक ट्रेडमैन-म्यूजीशियन की भी भर्ती होगी। अंतिम दिन 23 सितंबर को सैनिक जीडी-स्पोर्ट्समैन (अहीर, नागा) की भर्ती होगी। इसमें उप्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी राज्यों के सैन्य आश्रित अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी दिन सभी राज्य के युवाओं के लिए सोल्जर स्पोर्ट्समैन की भर्ती प्रक्रिया चलेगी। वहीं 25 सितंबर से नौ अक्टूबर तक सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 11 को मेडिकल व 28 नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। चयनित युवाओं को सेना में शामिल होकर देशरक्षा करने का मौका मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें