उत्तराखंड
Politics: केजरीवाल आज दून में रोड शो कर दिखाएंगे ताकत, चुनाव से पहले कर सकते हैं बड़ी घोषणा…
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। केजरीवाल के दौरे को लेकर उत्तराखंड में सुबह से ही सियासी हलचल तेज हो गई है। केजरीवाल देहरादून में रोड शो कर अपनी ताकत भी दिखाएंगे। रोड शो सुबह 11 बजे हाथीबड़कला से शुरू होगा, जो घंटाघर से होकर वापस सर्वे चौक पर खत्म होगा। इसके बाद वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
केजरीवाल के रोड शो वाले मार्ग पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैनर-झंडे से सजा दिया है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले आज मुख्यमंत्री केजरीवाल देहरादून में बड़ा एलान कर सकते हैं जैसा कि उन्होंने अपने पिछले दौरे पर किया था। जुलाई में जब केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे थे, तब राज्य की जनता से उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में आप की सरकार आई तो 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी।
केजरीवाल के इस एलान के बाद भाजपा और कांग्रेस में सियासी गर्मियां बढ़ गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज अरविंद केजरीवाल गढ़वाल और कुमाऊं केे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का राजधानी में जमावड़ा लगा हुआ है। बता दें कि देवभूमि में अपनी सियासी जमीन तलाशने के लिए केजरीवाल सभी सियासी दांव लगा रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और चिपको आंदोलन के जनक सुंदरलाल बहुगुणा को दिल्ली मानसून सत्र के दौरान भारत रत्न देने का प्रस्ताव भी पारित किया था। आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेज दिया है।
बता दें कि राज्य में आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में भी पेश कर चुकी है। कुछ दिनों पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रुड़की एक कार्यक्रम में आए तब उन्होंने कोठियाल को संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया था। बता दें कि अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भी सियासी बिसात बिछने लगी है। इसी महीने 2 दिन के दौरे 20-21 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी देहरादून पहुंच रहे हैं। जेपी नड्डा दून और हल्द्वानी में पार्टी के संगठन नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मंथन करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें