उत्तराखंड
BIG BREAKING: तेज रफ्तार ट्रक ने SBI बैंक के गार्ड को रौंदा , मौके पर ही मौत…
देहरादूनः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। तेज रफ्तार का कहर हर दिन कई जिंदगियों को लील रहा है। कई घरों के चिराग उजड़ रहे हैै। बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसे को लेकर आई। जिसने एक परिवार की खुशियां छीन ली है। आज सुबह अल्मोड़ा के चौखुटिया में भारतीय स्टेट बैंक के गार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का परिवार देहरादून में रहता है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक चौखुटिया के गार्ड महेंद्र सिंह थापा (45) पुत्र किसन सिंह थापा सुबह की सैर पर निकले थे। इस दौरान ग्राम पंचायत जमणियां के निकट उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना स्थानिए लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ है। पुलिस नें मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक को मेहलचोरी में पकड़ लिया गया है । वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । इसके साथ ही देहरादून में रहने वाले मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है । मृतक के परिजन अल्मोड़ा पहुंच रहे है। वहीं घर में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
