हरिद्वार
Big Breaking: तेज रफ़्तार बस ने मां-बेटे को रौंदा, गंभीर घायल…
हरिद्वार: उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार बस ने चंडी घाट चौक पर डिवाइडर पर बैठे मां -बेटे को रौंद दिया है। हादसे में मां और बेटे दोनों के पैर कट गए। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर मध्य प्रदेश की बस MP 41P 1473 राजस्थान से यात्री लेकर पहुंची थी। बस ड्राइवर डिवाइडर पर बस को मोड़ रहा था। लेकिन बस तेज रफ्तार में थी और बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टक्कराई। तभी बस की चपेट में यूपी के नजीबाबाद के शहनाज और शाकिब दोनों मां-बेटे आ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
इस दौरान शाकिब घंटों तक बस और डिवाइडर के बीच फंसा रहा। स्थानियों लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना देते हुए बस को धक्का मारकर शाकिब को बाहर निकाला। मां-बेटे दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
