नैनीताल
हादसा: यंहा गनीमत रही कोई चपेट में नही आया, लेकिन हादसे को देख कांप गई रूह, देखिए वीडियो…
नैनीताल: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। इसके बाद से ही प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में ज्योलीकोट-भवाली हाईवे पर स्थित वीरभट्टी पुल के पास एक ऐसा ही भयावह दृश्य देखने को मिला, जब भारी भूस्खलन की चपेट में आने से एक बस बाल-बाल बच गई। पुल के इस पार खड़े लोगों ने आवाज लगाकर राहगीरों को इशारा करके रोक दिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस दौरान कई यात्री बस से उतर कर भागते दिखे। इसके बाद से वीरभट्टी पुल एक बार फिर खतरे की जद में आ गया है। पुल के आखिरी छोर पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर जाने के कारण आवागमन रोक दिया गया है।
बता दें कि बलियानाला में ब्रिटिश कालीन पुल वर्ष 2016 में गैस वाहन में हुए विष्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल के स्थान पर डबल लेन के पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि तब से वैली ब्रिज से काम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोनिवि के एनएच खंड द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए बलियानाला से सटी पहाड़ी को पिछले 15 दिनों से काटा जा रहा है। इधर शुक्रवार को काम बंद था। लेकिन इसी बीच शाम करीब पांच बजकर 20 मीटर पर पहाड़ी से एक बड़ा हिस्सा खिसक कर एनएच में आ गया। गनीमत रही कि मलवे गिरने के दौरान कोई वाहन चपेट में नहीं आया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
