उत्तराखंड
BIG BREAKING: उत्तराखंड में यहां बनी 300 मीटर लंबी झील, खतरे की जद में आए कई गांव…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश कहर बरसा रही है। जगह जगह से दिल दहला देने वाली भूस्खलन की तस्वीरे सामने आ रही है। इस बीच बड़ी खबर पिथौरागढ़ से आ रही है। यहां मुनस्यारी के मालूपाती में चट्टान दरकने से भराड़ी गाड़ में बड़ी झील बन गई है। इस झील से कई गांव खतरे की जद में आ गए हैं। अगर ये झील टूटी तो भीषण आपदा आ सकती है।
बता दें कि मुनस्यारी में विकासखंड के हरकोट मालोपाती में हरकोट और रीठा गाड़ के उफान से पहाड़ी का बढ़ा हिस्सा दरकने गया है। इससे नदी का प्रवाह पूरी तरह से थम गया है । जिस कारण वहां करीब 300 मीटर से अधिक लंबी झील और 10 मीटर से ऊंची झील बनने से पांच से अधिक गांवों में आपदा का खतरा मंडरा रहा है।अगर ये झील टूटी तो रूमालखेत, मल्ल और तल्ला भदेली को काफी नुकसान हो सकता है। झील बनने की जानकारी के बाद राजस्व टीम मौके लिए रवाना हो गई है।
गौरतलब है कि हरकोट मालोपाती के पास हरकोट और रीठा गाड़ प्रवाहित होती हैं । दोनों मानसून काल में पूरे उफान पर हैं। बता दें कि मालूपाती, मल्ला तल्ला भदेली आपदा प्रभावित क्षेत्र है। वहीं जिले में बारिश की वजह से आए मलबे से 10 सड़कें बंद चल रही हैं। शुक्रवार रात बंद रही जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क को बीआरओ ने मशीन किराए पर लेकर खुलवाया। पैदल रास्ता बहने से जिले के अंतिम गांव नामिक अलग-थलग पड़ गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें