उत्तराखंड
अभी अभी: देहरादून में यूटिलिटी वाहन ने युवक को रौंदा, जवान बेटे की मौत से मचा कोहराम…
देहरादून: उत्तराखंड में आज हादसों का रविवार साबित हो रहा है। जहां देहरादून से सटे डोईवाला के माजरी ग्रांट में एक वाहन ने युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जवान बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं मसूरी में कार हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि लालतप्पड़ जाखन नदी के पास रविवार सुबह चालक अपनी यूटिलिटी को बैक कर रहा था। इस दौरान वाहन यूटिलिटी वाहन में काम करने वाले बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी अमन पुत्र सुदामा अचानक वाहन के नीचे आ गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं। वहीं, चालक भी मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस से मामले की जांच में शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है। साथ ही युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। जवान बेटे की मौत से परिवार पर पहाड़ टूट गया है। सबका रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं दूसरी ओर मसूरी में आइटीबीपी गेट के पास एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की की जांच में जुट गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
जनदर्शन पर बढता जन का अूटट विश्वास, 4 घंटे चला आज डीएम जनदर्शन















Subscribe Our channel







