उधम सिंह नगर
गुस्ताख़ी: नियमों को ताक पर रख पुलिसकर्मियों ने किया ख़ाकी को दाग़दार, शासन में मचा हडकंप…
रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस जहां एक ओर देश में अपनी कार्रवाई के लिए अलग पहचान रखती हैं। वहीं कुछ कर्मियों ने खाकी को बदनाम करने वाला कारनामा किया है। कानून के रखवालों ने कानून की धज्जियां उड़ाईं तो अपनों पर ही बन आई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद खाकी अपने ही परिसर में हर्ष फायरिंग करती नज़र आई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो रुद्रपुर का बताया जा रहा है जिसमे दिख रहा है कि पुलिस कृष्ण जन्मोत्सव पर फायरिंग कर रही हैं। हालांकि वीडियो पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि भारत में अक्सर शादी समारोह के मौकों पर हर्ष फायरिंग की खबरे सामने आती रहती हैं। जो कई लोगों की मौत की वजह भी बनती है। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी घटनाओं पर रोक नहीं लग रही हैं। जन्माष्टमी पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। वीडियो उधमसिंह नगर का बताया जा रहा है। जहां जन्माष्टमी के मौके पर रुद्रपुर की पीएसी की 31वीं वाहिनी में पुलिसकर्मी से अपनी एसएलआर से जमकर हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आ गया है। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि मामले में जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और अलग-अलग राज्यों में हाईकोर्ट ने हर्ष फायरिंग रोकने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। लेकिन तमाम आदेशों और नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं और पुलिस बेबस दिखती है वहीं रुद्रपुर में पुलिसकर्मी इन नियमों का पालन कराने के बावजूद खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते देखी गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…





















Subscribe Our channel


