उत्तराखंड
नाराजगी: घनसाली के भाजपा विधायक के विकास कार्यों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता वीर सिंह का फिर फूटा गुस्सा…
उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों के साथ कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी सामने आने लगी है। आइए आज आपको उत्तराखंड की टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा क्षेत्र लिए चलते हैं और जमीनी स्तर पर जानते हैं यहां मौजूदा विधायक की रिपोर्ट कार्ड का लेखा-जोखा। बात को आगे बढ़ाने से पहले यहां हम आपको बता दें कि यह विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित (रिजर्व सीट है) साल 2017 में घनसाली विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शक्ति लाल शाह जीतकर विधायक बने थे । तब क्षेत्र के लोगों को विधायक से विकास कार्यों को लेकर उम्मीदें लगाए हुए थे। विधायक शक्ति लाल भले ही अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हो। लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता ही विधायक शक्ति लाल के करीब साढ़े 4 साल कार्यकाल से संतुष्ट नहीं हैं।
आइए आपको सीधे घनसाली लिए चलते हैं। विधायक शक्ति लाल के विकास कार्यों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता की नाराजगी सामने आ गई। यहां भाजपा के करीब 30 सालों से जुड़े होने का दावा करने वाले वीर सिंह रावत से विधायक के कामकाज की रिपोर्ट को की जानकारी करने पर उनका गुस्सा भी सड़क पर ही फूट पड़ा। ‘वीर सिंह ने कहा कि मैं साल 1989 से पार्टी से जुड़ा हुआ हूं लेकिन इस बार विधायक शक्ति लाल ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है, उन्होंने कहा कि विधायक लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे । वीर सिंह ने कहा कि इस बार क्षेत्र के वासियों ने अगर भाजपा हाईकमान सोहनलाल और दर्शन लाल, जो पार्टी के नेता हैं उनको टिकट देती है तो जनता उन्हें अवश्य जिताएगी’। बता दें कि वीर सिंह की नाराजगी काफी समय से चली आ रही है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने विधायक के विकास कार्यों को लेकर नाराजगी जताई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर वीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के विकास को लेकर जनता को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं और वे देवभूमि के विकास के लिए भाजपा के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं। जब पार्टी के कार्यकर्ता वीर सिंह की नाराजगी को लेकर हमने विधायक शक्ति लाल शाह से बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
