उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे एक से पांचवी तक के स्कूल, जानिए क्या है आदेश…
देहरादून: कोरोना के कारण लंबे समय से बंद प्राइमरी स्कूल खुलने की कवायद तेज हो गई है। जिसे लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान आया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खुलने वाले है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की। जिसके बाद शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी सैद्धांतिक सहमति स्कूलों को खोलने को लेकर दी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को 21 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल और प्राइवेट स्कूल पांचवी तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है । जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा अब गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी ।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार पर कक्षा एक से पांचवीं तक छोटे बच्चों के लिए भी स्कूलों को खोलने का दबाव बन रहा था। खासतौर पर निजी स्कूलों के संगठन इसे लेकर पैरवी कर रहे थे। सरकार ने पिछले शैक्षिक सत्र से लेकर अभी तक कक्षा एक से पांचवीं तक कक्षाएं संचालित करने का फैसला नहीं लिया था। शिक्षा मंत्री ने कहा था सरकार और अभिभावक दोनों ही बच्चों के लिए खतरा मोल नहीं ले सकते।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
