देहरादून
Breaking: देहरादून में एसएसपी ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट…
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किए जाने का सिलसिला जारी है। देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी द्वारा शुक्रवार देर शाम जिले के ऋषिकेश कोतवाल शिशुपाल पाल नेगी सहित 5 कोतवाली प्रभारी (इंस्पेक्टर) व थाना प्रभारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। जनपद से ट्रांसफर किए गए आदेश सूची में तीन कोतवाल इंस्पेक्टर वह हैं जिनका पहले से ही पहाड़ी जनपदों में ट्रांसफर हुआ हैं। ऐसे में उनको कार्य मुक्त करते हुए पहाड़ चढ़ने के लिए रिलीव कर दिया गया है।
ट्रांसफर किए गए दारोगा- इंस्पेक्टर की सूची
इंस्पेक्टर महेश जोशी, पुलिस कार्यालय से कार्य मुक्त होकर ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर नंदकिशोर भट्ट, वाचक पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर देहरादून डालनवाला कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर सतवीर बिष्ट ,पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी के नए प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। सब-इंस्पेक्टर- मोहन सिंह,पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर थाना राजपुर के नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। सब-इंस्पेक्टर राकेश शाह, थाना राजपुर प्रभारी से कार्यमुक्त कर कोतवाली कैंट में वरिष्ठ उप निरीक्षक के तौर में तैनात किए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
