उत्तराखंड
Big Breaking: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इस हालत में मिला शव…
हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है। प्रयागराज के बाघमबरी मठ में उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उनके निधन की खबर से जहां एक ओर प्रशंसकों में शोक की लहर है। वहीं मौके पर प्रशासन जुटा हुआ है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या आत्महत्या हर एंगल से छानबीन की जा रही है।
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था के अध्यक्ष थे। उनके अचानक निधन से जहां हर कोई हैरान हैं। साधु संतों में शोक की लहर है तो वहीं उनकी मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरी को लेकर कहा कि, उनकी हत्या षडयंत्र के तहत की गई है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, ‘ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें’।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
