उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड के इस निजी अस्पताल में छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस…
रुद्रपुर: उधमसिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गदरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा आठ के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल परिसर में ही मौत हो गई। यहां पर बच्चे को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी हैं।हालांकि अभी छात्र की मौत को संदिग्ध मान रहें हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों द्वारा एक बच्चे को अचेत अवस्था में लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उपेंद्र रावत ने बताया की बच्चे में कोई हरकत नहीं थी। लेकिन फिर भी लगभग 20 मिनट तक उसे सीपीआर भी दिया गया। लेकिन बच्चे की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी थी। बच्चे की मौत से कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। स्कूल में बच्चे की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्कृष्ट कार्यशैली और असाधारण निर्णयों के लिए डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड भूकानून अभियान के सदस्यों ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री का आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी का दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
देहरादून: 20 सितम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन, 750 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
