देहरादून
राहत: रेलवे ने दिव्यांगों को दी बड़ी राहत, अब घर बैठे ऐसे बना सकेंगे रेलवे कंसेशन पास…
देहरादून: रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों को बडी राहत दी है। अब ट्रेन में यात्रा करने वाले दिव्यांगों को रेल पास बनवाने के लिए रेलवे मंडल कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब दिव्यांग घर बैठे अपना रेल पास बना सकते हैं। रेलवे ने दिव्यांगों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था शुरू की है। दिव्यांग रेल पास के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन कर पास बनवा सकेंगे। ट्रेन में सफर करने वाले दिव्यांग यात्रियों को रियायती पास दिया जाता है। जिसके माध्यम से दिव्यांग यात्री ट्रेन में सफर करते हैं।
आपको बता दें कि दिव्यांग यात्रियों को रेल पास बनवाने के लिए कार्यालय नहीं जाना होगा। बल्कि www.divyangsahayak.com साइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सीएमओ की ओर से जारी होने वाला दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो की ज़रूरत होगी। संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने के बाद प्रक्रिया पूरी करने के बाद पास संबंधित रेलवे स्टेशनों पर भेज दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि लंबे समय से दिव्यांगों के मैनुअल पास जारी किए जाते थे। जिसके लिए बकायदा दिव्यांगों को मुरादाबाद रेल मंडल कार्यालय तक जाना होता था। ऐसे में उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है। रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में अब दिव्यांग यात्रियों को भी सहूलियत प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
