उत्तराखंड
पहल: उत्तराखंड में दौड़ेगी देश की सबसे तेज आधुनिक सुविधाओं से लेस ट्रेन, जानिए इसकी खासियत…
देहरादून: रेल का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उत्तराखंड में आधुनिक सुविधाओं से लेंस देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ती नज़र आएगी। सीएम धामी ने इसके ये केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने अनुरोध किया है। जिसपर उन्होंने राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री से अयोध्या के लिए हरिद्वार , हल्द्वानी और टनकपुर से अयोध्या के लिए सीजनल ट्रेन चलाने का भी अनुरोध किया है।
आपको बता दें कि नई आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें ऐसे शानदार मॉडर्न फीचर्स है जो आपात स्थिति में लोगों को बचाने में मदद करेंगे। वंदे भारत ट्रेनों में जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित स्लाइडिंग डोर तथा वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया था कि 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75वें सप्ताह में देश के हर कोने तक पहुंचेंगी। सीएम धामी ने उत्तराखंड में भी वन्दे भारत ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है।
आपको बता दें कि देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश से हुई भेंट में मुख्यमंत्री से उत्तराखंड से जुड़ी रेल परियोजनाओं के मुद्दे पर लंबी बातचीत की। उन्होंने टनकपुर.बागेश्वर ब्राडगेज लाइन के सर्वे को जल्द पूरा कराने , लालकुआं – सितारगंज – सिडकुल खटीमा रेल लाइन , धामपुर – काशीपुर – जसपुर रेल लाइन व रुड़की देवबंद रेल लाइन के निर्माण में तेजी लाने के अनुरोध किया। इसके साथ ही सीएम देहरादून , हर्रावाला व हरिद्वार रेलवे स्टेशनों के विस्तारीकरण , हरिद्वार जिले में सिडकुल व इकबालपुर को कंटेनर रेल लिंक से जोड़ने और फ्रेट कारीडोर के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें