देहरादून
दर्दनाक: शिवपुरी में घूमने गए छात्र को हाथियों ने पटक पटकर उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा कोहराम…
देहरादून: ऋषिकेश से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां शिवपुरी क्षेत्र में गंगा से कुछ दूरी पर हाथियों ने एक कैंप में हमला कर विकास नगर देहरादून के युवक मार दिया। मौके पर दो हाथियों के पैरों के निशान मिले हैं। कैंप और सामान को भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक नेहरू पर्वतारोहण (निम) का छात्र है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि शिवपुरी स्थित गंगा किनारे एक कैंप में रह रहे एक युवक पर हमलाकर हाथी ने पटककर मार डाला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे ले लिया। शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि मृतक की पहचान मयंक डोभाल (28) पुत्र आसाराम डोभाल निवासी निकट अमर स्वीट शॉप, विकासनगगर, देहरादून के रूप में हुई है।
बताया कि मंयक यहां पर घूमने आया था। वन विभाग को सूचित कर मामले की जानकारी दी गई। रविवार को शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए एम्स भेज दिया गया है। वहीं नरेंद्रनगर वन प्रभाग के डीएफओ धर्म सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
