उत्तराखंड
सौगात: सीएम धामी ने ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों को दी सौगात, शुरू किया ज्ञानवाणी चैनल…
देहरादून। उत्तराखंड में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में ऑफ़लाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है, लेकिन बच्चों पर स्कूल आने का दबाव नही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के बेहतर अवसर मुहैया कराने के लिए ऑनलाइन माध्यम को मजबूत बनाने की मुहिम जारी रखी जाएगी। इस कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्ञानवाणी चैनल की वर्चुअल शुरुआत की। सीएम ने इस मौके पर कहा कि ज्ञानवाणी चैनल की सार्थकता तब होगी, जब दूरदराज क्षेत्रों में बच्चों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इसका लाभ मिले।
आपको बता दें कि छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण अधिगम से लगातार जोड़े रखने को शिक्षा विभाग और जियो ने मिलकर नए ऑनलाइन एजुकेशन चैनल ज्ञानवाणी-एक और ज्ञानवाणी-दो शुरू किया है। यह कंटेंट एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित है। यह अच्छा प्रयास है। ऑनलाइन शिक्षण को ध्यान में रखकर शुरू किए गए इस चैनल का लाभ राज्य के सभी बच्चों को मिलेगा। सीएम ने इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुए कार्यक्रम में कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण के लिए कई सराहनीय प्रयास किए गए। स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी शैक्षणिक गतिविधियां चल रही हैं।
वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविड के दौरान आनलाइन शिक्षण का प्रचलन शुरू हुआ। जियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल अग्रवाल ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े सभी स्वैच्छिक संगठन भी शिक्षा विभाग के माध्यम से ज्ञानवाणी में कंटेंट का प्रसारण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र धारचूला में जियो की 4जी कनेक्टिविटी शुरू की जाएगी। इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा मुकुल कुमार सती, जियो के राज्य समन्वयक दीपक सिंह एवं वर्चुअल माध्यम से सभी मुख्य शिक्षाधिकारी एवं प्रधानाचार्य मौजूद थे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें