देहरादून
शुभारंभ: सूबे के मुखिया ने किया स्वरोजगार कैम्प का शुभारंभ…
देहरादून: रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। सरकारी सेवाओं में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है।
युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगार युवाओं के लिए देहरादून में सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम में मेगा स्वरोजगार योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार के माहौल को बढ़ावा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर उनके साथ उद्योग मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि देहरादून सर्वे चौक के महिला आईटीआई कॉलेज के परिसर में मेगा स्वरोजगार मेले की शुरुआत हो चुकी है। इस रोजगार मेले में कई कंपनियों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया है। जिसमें लोकल स्तर के छोटे समूह को कंपनियों के साथ सीधे जोड़ा जा रहा है। मेले के माध्यम से 20,000 से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार के माहौल को बढ़ावा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे आयोजनों से लोकल स्तर की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस स्वोजगार शिविर के माध्यम से अनेक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इस दौरान एक स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य में औद्योगिक विकास के लिए उद्योग पॉलिसी का सरलीकरण किया जा रहा है। जन समस्याओं का समाधान जल्द हो इसके लिए कार्यों के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए स्वरोजगार एक अच्छा माध्यम है। स्वरोजगार के माध्यम से एक व्यक्ति अपने साथ कई लोगों को रोजगार से जोड़ सकता है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अभी तक 113 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत किये जा चुके हैं। 10 हजार से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…




















Subscribe Our channel








