देश
Aaj Ka Panchang: जानिए 30 सितंबर दिन गुरुवार का पंचांग और राशिफल कैसा रहेगा जानिए…
दिनांक- 30 सितंबर 2021
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- नवमी
नक्षत्र – पुनर्वसु
योग – परिघ
करण- गर
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:04
🌼दिनमान:- 11 घंटा 53 मिनट ।
🌷आज का व्रत व विशेष:- मातृनवमी एवं नवमी नि. एकोदिष्ट।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत सर्वेषां:- शनिवार।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के)
दिन के 2:59 से 5:56 तक।
🌞पाक्षिक सूर्य— हस्त (हथिया) नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
पृथ्वी को जल से कुछ ऊपर उठाने के लिए ईश्वर ने वाराह अवतार लिया था।
🌚 राहु काल :- दिन के 01:18 से 2:47 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
धनवान से ज्यादा उदार व्यक्ति का महत्व होता है।
30 सितंबर गुरुवार का राशिफल—
मेष : आज उच्च अधिकारियों को आपके कार्य से काफी प्रसन्नता हो सकती है और वे आपको प्रोत्साहित भी कर सकते हैं। क्या न करें- आज किसी व्यक्ति की जमानत न लें।
वृष: आज धार्मिक भावना बढ़ेगी। धार्मिक यात्रा या दैवीय-दर्शन का लाभ मिल सकता है। विविध क्षेत्रों में लाभ की संभावना है।क्या न करें- आज भागीदारी के कार्य में उग्रता से बचें।
मिथुन: आज धार्मिक स्थल की यात्रा होगी और भाग्योदय के प्रसंग भी बनेंगे। क्या न करें- आज बड़ा निवेश करने से बचें, साथ ही पैसों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंता न करें।
कर्क : आज प्रेमियों के लिए बेहतर दिन है। विजातीय आकर्षण रहेगा। परिवार में सामान्य स्थिति रहेग। क्या न करें- आज मित्रों से किसी प्रकार का विवाद न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है।
सिंह: आज व्यापार में वृद्धि के योग हैं। ब्याज, कमिशन में से मिलने वाले पैसे आपके भंडार में वृद्धि करेंगे। क्या न करें- आज अपने स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी असावधानी न बरतें।
कन्या: आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। दिनभर मनोरंजक प्रवृत्ति में आप व्यस्त रहेंगे। क्या न करें- आज किसी बड़े निवेश विशेषकर जमीन जायदाद पर जल्दबाजी में फैसला न लें।
तुला: गणेशजी कहते हैं आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है। व्यवसाय करनेवालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। क्या न करें- आज किसी पर भी आंखें बंद कर भरोसा न करें।
वृश्चिक: आज कार्य में सम्मान मिलेगा। परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिताएंगे। क्या न करें- आज बड़े-बुजुर्गों की सलाह के बिना कोई भी पारिवारिक निर्णय न लें।
धनु : आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा, परंतु दोपहर के बाद घर में आनंद और शांति का वातावरण बन जाएगा। क्या न करें- आज किसी उल्टे-सीधे कामों का हिस्सा न बनें।
मकर: आज प्रेमीजन एक-दूसरे का सानिध्य पा सकेंगे। आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगी ।क्या न करें- दूसरों के निजी मामलों में आज दखल न दें, नुकसान संभव है।
कुंभ : आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा है। अभ्यास में भी सफलता मिलेगी। क्या न करें- आज किसी भी प्रकार की मानसिक चिंताओं से दूरी बनाकर रखें।
मीन : तन एवं मन से आप प्रफुल्लता का अनुभव करेंगे। परिवार का माहौल सुख-शांति से भरा रहेगा क्या न करें- आज शीघ्र पैसा बनाने के तरीकों पर बिना सोच-विचार के कोई कदम न उठाएं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें