उत्तराखंड
Big Breaking: बेकाबू कार भागीरथी नदी में गिरी, टिहरी के दो शिक्षक लापता, मचा कोहराम…
टिहरी: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी के डुंडा देविधार के समीप एक कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिरने गई है। हादसे में टिहरी के दो शिक्षक नदी की लहरों में ओझल हो गए हैं। जिनकी तलाश जारी है। कार के नदी में गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी टीमों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। वहीं खैरना के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद कार पहाड़ी और कुंज नदी के बीच में फंस थी। हादसे में चालक की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा भकड़ा के समीप हुआ है। कार में बुद्धिलाल (39) पुत्र बरफू लाल, निवासी डांग-जुवा, बड़ियाना, टिहरी और बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी ग्राम भेलुन्ता, टिहरी (उम्र 40) सवार थे। बताया जा रहा कार सवार दोनों व्यक्ति सरकारी अध्यापक हैं। दोनों अध्यापक माजफ डुंडा गांव में रिश्तेदारी में आए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। मौके पर रेस्कयू कार्य जारी है। रेस्क्यू के लिए टिहरी से जल पुलिस भी बुला दी गई है।
वहीं अल्मोड़ा जिले के मल्ला ओडख़ोला राजपुरा निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र मनोज कुमार कार यूके 01टीए 5959 से देर रात हल्द्वानी से रानीखेत के लिए निकला था। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर खुशहालकोट के पास वह कार पर नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद बेकाबू कार मोड़ से सीधा तिपौलासेरा की खाई की ओर जाकर पलट गई। कार करीब 300 मीटर गहरे खाई में गिरने के बाद पहाड़ी से टकराने के बाद एक पेड़ में फंस गई। जिसमे चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
