देहरादून
Breaking: देहरादून में यहां घर में पानी की टंकी में मिली नौकर की लाश, क्षेत्र में मची सनसनी…
देहरादूनः राजधानी देहरादून से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां थाना डालनवाला क्षेत्र के पॉश इलाके में एक घर के पानी के टैंक में लाश मिली है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये लाश घर के नौकर की है । लाश की जानकारी तब मिली जब टैंक से निकलने वाले पानी से बदबू आने पर टैंक को खोला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देहरादून के मोहनी रोड दून इंटरनेशनल स्कूल के पास एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स की लाश मिली है। घटना की जानकारी स्थानीय लोग द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान घर के मालिक दिनेश आनंद ने अपने घरेलू नौकर 54 वर्षीय गोपी ताती निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में की है। गोपी दिनेश आनंद के पास पिछले 15 सालों से काम कर रहा था।
दिनेश आनंद ने बताया कि पिछले 3,4 दिन से वह घर में दिखाई नहीं दे रहा था। दिनेश ने सोचा कि वह अपने घर चला गया है। क्योंकि वह अक्सर ऐसा पहले कई बार बिना बताए जा चुका था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक गोपी ने शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मृतक की शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
