देहरादून
Breaking: त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई , 20 मुकदमें दर्ज…
देहरादून। त्योहारी सीजन में नकली खाद्य पदार्थ भी धड़ल्ले से बिकने लगे हैं। नकली देहारदून में बिक रहे दूध और दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पूर्व में जिन खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, उनमें अधिकतर में दूध व दुग्ध पदार्थ अधोमानक (सब स्टैंडर्ड) पाए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 20 व्यापारियों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेल (सब-स्टैंडर्ड) सैंपल में सात देहरादून नगर निगम क्षेत्र, पांच देहरादून ग्रामीण व मसूरी, पांच विकासनगर व तीन ऋषिकेश के हैं। सक्षम न्यायालय में वाद दायर किए जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जाएगी। बता दें कि नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। लिहाजा, इस तरह की सैंपलिंग आगे भी जारी रहेगी। इसके लिए क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) बनाकर सैंपलिंग व निगरानी कराई जा रही है।
गौरतलब है कि राज्य में लगातार नकली खाद्य पदार्थों की खेप पकड़ी जा रही है। ब्राडेंड कम्पनियों के नाम पर नकली सामान बेचा जा रहा है जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। हाल ही में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हो गए थे। जिसपर कार्रवाई की गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें