देहरादून
ठगी: कमरा किराए पर लेना है तो होशियार, ठगों ने बुना ठगी का नया जाल, यहां लगी हजारों की चपत…
देहरादून: साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। ठगों ने किराये पर कमरा लेने का झांसा देकर कनखल के एक एमबीए पास युवक को ठगी का शिकार बना डाला। खाते से 70 हजार रुपये गायब होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी निवासी सौरभ गोयल के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आई थी।
साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। ठगों ने किराये पर कमरा लेने का झांसा देकर कनखल के एक एमबीए पास युवक को ठगी का शिकार बना डाला। खाते से 70 हजार रुपये गायब होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी निवासी सौरभ गोयल के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आई थी।
बात करने वाले शख्स ने किराये पर कमरा लेने की बात की। सौरभ गोयल ने कमरे का किराया आदि बता दिया। एडवांस किराया जमा कराने का झांसा देकर ठग ने सौरभ गोयल से उनके बैंक खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद खाते से 70 हजार रुपये उड़ा दिए। सौरभ गोयल एमबीए पास हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
